दर्दनाक हादसा: तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर, चालक की मौके पर मौत, 6 से ज्यादा बच्चे घायल

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक बेहद दर्दनाक और हृदयविदारक खबर सामने आई है। यहां नेशनल हाईवे पर नीवड़ी गांव के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने अल्ट्रोनियस स्कूल की बस को आमने-सामने टक्कर मार दी। यह बस गलेथा गांव से बच्चों को लेकर वापस लौट रही थी। हादसा इतना भयंकर था कि बस चालक 67 वर्षीय सनमान सिंह सिकरवार मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठे। बस में सवार छह से अधिक स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायल बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ट्रक की तेज़ रफ़्तार और लापरवाही को मुख्य कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद को लेकर हलचल तेज, CM फडणवीस से मिले NCP के नेता, अजित पवार के विभागों पर ठोका दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हुए अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *