बलरामपुर जिले के जौराही हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान कक्षा दसवीं की छात्रा बेहोश होकर गिर गई तो हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने छात्रा को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पता चला कि उसने कीटनाशक पी लिया है। छात्रा को सीएचसी वाड्रफनगर में दाखिल किया गया है। मामला रघुनाथनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बलरामपुर जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान कक्षा 10वीं की 16 वर्षीय छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर गई। छात्रा को बेहोश देखकर हड़कंप मच गया।
शिक्षकों ने तुरंत निजी वाहन से छात्रा को वाड्रफनगर के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच की तो उसके मुंह से कीटनाशक की दुर्गंध आ रही थी।
इलाज के बाद छात्रा की हालत में सुधार
वाड्रफनगर बीएमओ डा. हेमंत दीक्षित ने बताया कि छात्रा द्वारा जहर सेवन का पता चलने पर तुरंत उसका इलाज शुरू किया गया। उसे उल्टियां कराई गई और दवाएं दी गईं। इलाज के बाद छात्रा की तबीयत में सुधार आया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन एहतियात के तौर पर उसे निगरानी में रखा गया है।
जहर सेवन के कारण का नहीं हुआ खुलासा
मामले की सूचना पर छात्रा के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। छात्रा की मां ने पूछताछ की तो उसने कीटनाशक का सेवन करना बताया, लेकिन उसने क्यों कीटनाशक पीया, इसकी जानकारी उसने नहीं दी है।
घटना की सूचना रघुनाथनगर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच करेगी। छात्रा के जहर सेवन की घटना से परिजन भी सकते में हैं।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter