PWD विभाग का एक और कारनामा! कुछ दिन पहले बनकर तैयार हुई सड़क खस्ताहाल, रोड निर्माण में हुआ भारी भ्रष्टाचार, जिम्मेदार मौन

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में रोड निर्माण में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिला है। कुछ दिन पहले बनकर तैयार हुई सड़क खस्ताहाल हो गई। जिम्मेदार अधिकारी इस पर मौन धारण किए हुए हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग का 90 डिग्री वाला भोपाल का ब्रिज इन दिनों काफी चर्चा में है। इसी विभाग का एक और कारनामा सिवनी में भी देखने को मिला है। जहां भ्रष्ट ठेकेदार की ओर से घटिया रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां 6 करोड़ की लागत से हिनोतिया गांव से मारवोड़ी ग्राम तक सात किलोमीटर की सड़क बनाई गई है।

सड़क कुछ दिन पहले ही बनकर तैयार हुई है, लेकिन इस रोड की हालत अब खस्ताहाल हो गई है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि ग्रामीण अपने हाथों से इस रोड को उखाड़ कर दिखा रहे हैं तस्वीर देखकर आप समझ गए होंगे कि किस तरह से घटिया स्टार के सामान का इस्तेमाल इसे बनाने के लिए किया गया है। वही इसे लेकर जब हमने जिम्मेदार अधिकारियों से पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया।

जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया ने बताया कि PWD विभाग सड़क का निर्माण कर रहा है। जहां गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है। डामरीकरण सड़क की स्थिति ऐसी है कि बाइक भी खड़ी कर रहे है तो स्टैंड सड़क के अंदर धस जा रहा है। उन्होंने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और शासन-प्रशासन से कार्रवाई की मांग भी की है।

Check Also

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद को लेकर हलचल तेज, CM फडणवीस से मिले NCP के नेता, अजित पवार के विभागों पर ठोका दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हुए अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *