दिल्ली के 28 इलाकों में दो दिनों तक पानी का संकट, पहले ही कर लें इंतजाम, जल बोर्ड ने बताई वजह

No Water Supply in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों ठंड, कोहरे और प्रदूषण के साथ ही पानी के संकटों से जूझ रही है. पिछले कई दिनों से पानी को लेकर समस्याएं आ रही हैं. जानकारी के अनुसार दिल्ली के करीब 28 इलाकों में बुधवार और गुरुवार यानी 21 और 22 जनवरी को पानी नहीं आएगा. ऐसे में पानी की किसी प्रकार से समस्या न हो, इसके लिए पहले से ही व्यवस्था कर लें. इसकी जानकारी खुद दिल्ली जल बोर्ड विभाग ने दी है.

किन इलाकों में नहीं आएगा पानी?
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, मछली मार्केट बूस्टर कमांड एरिया, विकास नगर ग्रुप ऑफ कॉलोनियां, मटियाला, बदुसराय, दिचाऊं कला, झरोदा गांव, हिरण कुडना, कमरुद्दीन नगर, उजवा, दौलतपुर, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन ग्रुप ऑफ कॉलोनियां, नांगलोई जेजेसी, आर ब्लॉक ज्वालापुरी, गोपाल नगर, सैनिक एन्क्लेव, पश्चिम विहार, मुंडका, उत्तम नगर ग्रुप ऑफ कॉलोनियां, हस्तसाल, निहाल विहार, रणहौला गांव, बक्करवाला और मितराऊं गांव के इलाकों में पानी की सप्लाई दो दिनों तक बंद रहेगी.

क्यों नहीं आएगा पानी?
दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिनों तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी, क्योंकि इस दौरान बुनियादी ढांचे के रखरखाव और नई पाइपलाइनों को जोड़ने के काम किया जा रहा है.
इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है लेकिन इस दौरान कम से कम पानी का उपयोग करें. जिन कामों में ज्यादा पानी खर्च हो, उससे बचें.

जल बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी
जल बोर्ड ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है ताकि लोग पहले से ही सतर्क हो जाएं और पानी की व्यवस्था कर लें. बोर्ड ने अपील की है कि रोजमर्रा और पीने का पानी का खास तौर पर ध्यान रखें. जिन कामों में ज्यादा पानी खर्च हो सकता है और उस काम को बाद में भी किया जा सकता है, तो ऐसे कामों को करने से बचें. इमरजेंसी में पानी के टैंकर को मंगाने के लिए लोकल कार्यालय या हेलपलाइन नंबर पर संपर्क करें. 2 दिनों बाद फिर से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी.

Check Also

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद को लेकर हलचल तेज, CM फडणवीस से मिले NCP के नेता, अजित पवार के विभागों पर ठोका दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हुए अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *