CG Crime News : खाना बनाने को लेकर हुआ विवाद, हथौड़ा मारकर दादी सास की हत्या, बहू गिरफ्तार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में नाती बहू ने अपनी दादी सास के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है।

यह घटना ग्राम बोरी की है। 16 अक्टूबर को घर से सभी सदस्यों के काम पर चले जाने के बाद खाना को लेकर नाती बहू और दादी सास के मध्य विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दोपहर को दादी ने खाना खाने से मना कर दिया एवं नाती-बहू पर आरोप लगाया कि तुम्हें खाना बनाना नहीं आता है। इस पर आवेश में आते हुए नाती-बहू रोशनी वर्मा ने घर पर रखे हथौड़े से दादी सास उर्मिला वर्मा के सिर पर वार कर दिया। नाती-बहू द्वारा किए गए इस जानलेवा हमले में वृद्धा लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। पड़ोसी द्वारा उर्मिला वर्मा के पति को घटना की जानकारी दी गई। घर पहुंचने के बाद मृतका के पति ने नंदिनी पुलिस को शाम 4:30 बजे के करीब घटना की सूचना दी।

नंदिनी थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि यह घटना ग्राम बोरी की है। रोज की तरह वर्मा परिवार के अधिकांश सदस्य अपने-अपने कामकाज पर गए थे। बहु रोशनी वर्मा और उसकी दादी सास उर्मिला वर्मा (66 वर्ष) घर पर मौजूद थी। उर्मिला वर्मा के नाती तोरण लाल वर्मा के द्वारा वर्ष 2023 में रोशनी यादव से विवाह किया था। नाती द्वारा किए गए अंतरजातीय विवाह से दादी खुश नहीं थी। इस कारण नाती बहू और दादी के बीच अक्सर तनाव और विवाद रहता था। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। आरोपी नाती बहू को हिरासत में ले लिया गया है।

Check Also

Ambikapur: अंबिकापुर में हवाई सेवा बंद, 80 करोड़ की लागत से बने एयरपोर्ट में धूल खा रहे संसाधन, एयरलाइंस कंपनी ने खड़े किए हाथ

Ambikapur: अंबिकापुर में 1 साल पहले उड़ान योजना के तहत 80 करोड़ रुपए खर्च कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *