रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई पूरी हो गई है। आईटी (IT) की कार्रवाई 33 घंटे तक चली। इस दौरान 1.5 करोड़ नगद और सोने-चांदी के आभूषण मिले है। टीम ने बुधवार को हवाला कारोबारी के घर दबिश दी थी।
दरअसल, 29 मई बुधवार को इनकम टैक्स ने रतलाम जिले में छापा मारा था। आईटी की टीम ने मनीष और लवीश पटवा बंधुओं के ठिकानों पर दबिश दी थी। 20 से अधिक आईटी अफसर पटवा बंधुओं के घर पहुंचे। इंदौर, जबलपुर, भोपाल सहित आसपास के शहरों के इनकम टैक्स अधिकारियों ने जांच की।
आईटी अधिकारियों ने 33 घंटे तक जांच की। सूत्रों के मुताबिक, इनकम टैक्स की इस कार्रवाई के दौरान पटवा बंधुओं के घर से डेढ़ करोड़ नगद और सोने चांदी के आभूषण मिले है। बताया जा रहा है कि पटवा बंधुओं का हवाला का बड़ा कारोबार था। फिलहाल IT की टीम ने जब्त कर मामला दर्ज किया है।