Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन मंगलवार (10 दिसंबर) को एक बार फिर सदन में अडाणी का मुद्दा गर्म रहा। संसद परिसर में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत दूसरे विपक्षी नेता ‘मोदी-अडाणी एक हैं’ लिखा बैग लेकर पहुंचे। बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। सुबह 11 बजे जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेसी नेता अडाणी मुद्दे पर हंगामा करने लगे। लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे फिर से शुरू हुई। हालांकि, इसके बाद एक बार फिर से कांग्रेस सांसद हंगामा करने लगे। इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार(11 दिसंबर), 11 बजे तक के लिए दोबारा स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने उन्हें पक्षपाती कहा। उन्होंने कहा, “1977 से अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा पक्षपाती सभापति नहीं देखा।” विपक्ष ने मंगलवार को संविधान के अनुच्छेद 67(b) के तहत सभापति को हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव के पर 60 विपक्षी सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि, सोनिया गांधी के साइन इस प्रस्ताव पर नहीं है। बता दें कि विपक्ष सोमवार से ही सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में था।
राज्यसभा में हुआ जोरदार हंगामा
उधर, राज्यसभा में भी कांग्रेस सांसदों ने हंगाम किया। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने विपक्ष पर सदन बाधित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष कामकाज में बाधा डाल रहा है।” राज्यसभा में जेपी नड्डा ने एक बार फिर से कांग्रेस जॉर्ज सोरोस लिंक का मुद्दा उठाया। इस पर विपक्ष के डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने जवाब दिया। सत्त पक्ष की ओरउसे लगाए गए आरोपों का खंडन किया।