टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक चलता ट्रक अचानक आग के गोले में तब्दील हो गया। जिसके बाद वाहन घंटों धूं-धूं कर जलता रहा। हादसे में लाखों का सामान भी जलकर राख हो गया। घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सामान से भरा एक ट्रक हरिद्वार से नागपुर जा रहा था। देर रात 1 बजे अमरपुर गांव के गोल ढाबा के पास पहुंचते ही उसमें आग लग गई। हादसे के बाद ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। शख्स को तो चोट नहीं आई, लेकिन लाखों रुपए का सामान जल गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। आग की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। हालांकि, यह आग कैसे लगी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।