Breaking News

AUS vs IND 3rd Test: कोई नहीं है टक्कर में, Steve Smith ने वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ…

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस वक्त चर्चा में हैं. गाबा टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शतक ठोककर इतिहास रचा है. ये शतक उनके करियर में इसलिए ऐतिहासिक है, क्योंकि उन्होंने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. स्मिथ ने वो कमाल कर दिखाया, जो पहले कोई भी बल्लेबाज टेस्ट में नहीं कर सका था.

Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच चल रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 101 रन की शानदार पारी खेली और एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. स्मिथ ने 190 गेंदों में 10 चौकों की मदद से इस पारी को अंजाम दिया. इस शतक के साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 10 शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बल्लेबाज बन गए हैं.

इस शतक के साथ स्टीव स्मिथ ने जो रूट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में स्मिथ और रूट दोनों के नाम 10-10 शतक दर्ज हो गए हैं.

स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ 10वीं सेंचुरी जमाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वो अब पूरी दुनिया में इकलौते ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 अलग-अलग टीमों के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा शतक ठोके हैं. स्मिथ ने भारत के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 12 सेंचुरी जड़ी हैं. ये कमाल कोई दूसरा क्रिकेटर अब तक नहीं कर पाया है.

भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ के आंकड़े कैसे हैं?
टीम इंडिया के खिलाफ स्मिथ के आंकड़ों की बात करें तो उनका बल्ला हमेशा ही चलता है. इस क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ अब तक 22 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 61.77 के औसत से 2162 रन किए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 5 फिफ्टी भी निकलीं. Steve Smith के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो ये दिग्गज अब तक 112 मुकाबलों में 56.35 के औसत से 9805 रन बना चुका है. स्मिथ ने 33 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *