Breaking News

कपिल शर्मा को ‘हार्ट अटैक’ वाले पराठे खिलाने वाले पर FIR, आरोप- कमरे में बंद कर पीटा

जालंधर. कॉमेडियन कपिल शर्मा को मॉडल टाउन में पराठे खिलाने वाले कारोबारी वीर दविंदर सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने उनके खिलाफ देर रात तक दुकान खोलने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है. वीर दविंदर सिंह जालंधर के मॉडल टाउन में फूड कॉर्नर चलाते हैं. FIR के बाद उसने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसे कमरे में बंद कर पीटा गया.

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनका परिवार उनकी दुकान पर पराठे खाने आया था. उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन बाद जब यह बात पुलिस को पता लगी तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें एक बंद कमरे में रखकर उनके साथ काफी दुर्व्यवहार किया.

वहीं, एसएचओ अजायब सिंह ने कहा की उन्हें इलाकावासियों की तरफ से शिकायत मिली थी कि दविंदर सिंह रात 10 से 2 बजे तक पराठे बनाने का काम करता है. जो लोग इसके पास पराठे खाने आते हैं, वह काफी गंदगी फैलाते हैं. एसपी हेड क्वार्टर ने वीर दविंदर सिंह को समझाया भी था. इसके बावजूद उसने देर रात तक पराठे बनाने का काम जारी रखा. जब पुलिसकर्मियों को उसके पास भेजा, तो उसने उनके साथ गलत व्यवहार किया. इसकी वीडियो भी उनके पास है.

हार्ट अटैक पराठे आखिर हैं क्या
जालंधर में वीर दविंदर नाम के शख्स के परांठों की चर्चा है. वह रात में देसी घी के पराठे बनाते हैं. पहले वह एक होटल में काम करते थे, लेकिन बाद में अपना अलग काम शुरू कर दिया. वीर दविंदर सिंह मॉडल टाऊन में स्पेशल रेहड़ी लगाते हैं. फूड ब्लॉगर ने उनके पराठों की वीडियो बनाई और वह वायरल हो गई. जिसके बाद उनके पास कई नामी हस्तियां रात को परांठे खाने पहुंचती है. कुछ लोगों ने वीडियों में कामेंट किए थे कि इतना देसी घी डालकर पराठें खिलाओगे तो हार्ट अटैक आ जाएगा. बस तभी से इनका नाम हार्ट अटैक पराठे पड़ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *