ED Raid on Maharashtra Agro: देश भर में प्रवर्तन निदेशालय की ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही हैं. हरियाणा और पश्चिम बंगाल के बाद ईडी ने महाराष्ट्र के पुणे बारामती में रेड की है. ईडी ने बारामती एग्रो पर एक्शन लिया है. आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े 5 हजार करोड़ के घोटाले को लेकर ED की यह छापेमारी हो रही है. मामले पर नजर रख रहे लोगों के मुताबिक बारामती एग्रो ने बड़े पैमाने पर बैंक से लोन लिया था. साल 2019 में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (MSCB) घोटाले में अजीत पवार और 70 अन्य के खिलाफ साल FIR दर्ज की थी. आगे चलकर इसी मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक रिपोर्ट दाखिल की गई थी.
शरद पवार-अजीत पवार के खिलाफ थी FIR, सबूतों के अभाव में बंद हुआ था केस
महाराष्ट्र पुलिस ने 23 सितंबर 2019 को 5000 करोड़ रुपये के इस घोटाले में शरद पवार और अजीत पवार को नामजद किया था. हालांकि मुंबई पुलिस ने सबूतों के अभाव में केस बंद कर दिया था. यानी इस केस को लेकर अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी थी. हालांकि उस समय भी ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने करोड़ों रुपये के महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (MSCB) घोटाले में मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट का जमकर विरोध किया था.
ED Raid on Baramati Agro case: कंपनी और बैंक डायरेक्टर दोनों शरद पवार के करीबी
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शरद पवार के करीबी थे और उन्होंने बारामती एग्रो सहित कई ऐसी कंपनी को लोन दिया जो डूब गया. इस मामले में ED पहले ही जरनदेश्वर सुगर मिल को सील कर चुकी है. बारामती एग्रो शरद पवार के परिवार द्वारा संचालित कंपनी है. आपको बताते चलें कि ईडी रेड की खबर सामने आने के बाद रोहित पवार ने ट्वीट करते हुए इस बात का जिक्र किया कि महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है ऐसे में महापुरुषों से प्रेरणा लेते हुए सभी को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए.