Breaking News

Rajasthan News: पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, तलवार से काटी गर्दन, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

बाड़मेड़। राजस्थान के बाड़मेर जिले के हरसाणी गांव में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया. 37 वर्षीय मोइम खान ने अपनी पत्नी रहमू (34) की तलवार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे जोधपुर भागने से पहले शिव के पास बस से हिरासत में ले लिया.

कमरे में अकेले थे पति-पत्नी, आधी रात में दिया खौफनाक वार
पुलिस के मुताबिक, मोइम खान अपने माता-पिता और तीन बच्चों के साथ कुम्हारों की ढाणी (हरसाणी गांव) में रहता था. गुरुवार की रात को उसके माता-पिता घर के बाहर और बच्चे आंगन में सो रहे थे, जबकि मोइम और उसकी पत्नी रहमू कमरे में अकेले थे. इसी दौरान रात करीब 3 बजे मोइम ने तलवार से रहमू की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी.

सुबह जब देखा शव, उड़ गए होश
सुबह करीब 7 बजे जब घरवाले कमरे में पहुंचे तो उन्होंने रहमू का लहूलुहान शव देखा. चीख-पुकार सुनते ही पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

पुलिस ने आरोपी को बस से पकड़ा
घटना की जानकारी मिलते ही गिराब थाना पुलिस और रामसर सीओ मानाराम गर्ग मौके पर पहुंचे. रहमू का शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया. इस बीच मोइम मौके से फरार हो चुका था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे जोधपुर जाने वाली बस से शिव के पास हिरासत में ले लिया.

हत्या की वजह अब तक साफ नहीं
फिलहाल आरोपी मोइम ने हत्या की वजहों का खुलासा नहीं किया है. पुलिस ने रहमू के पीहर पक्ष को सूचित कर उन्हें भी जांच में शामिल किया है. बताया जा रहा है कि मोइम पेशे से बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का कारीगर है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.

Check Also

दिल्ली-NCR में अब पेट्रोल-डीजल वाहनों पर लगाया जा सकता है बैन, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बताया बेहतर

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) लगातार चिंता जता रहा है। सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *