रायपुर। CG NEWS: आज सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। ये बैठक शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है। आज होने वाले इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही महतारी वंदन योजना को लेकर भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। वहीं कैबिनेट में मोदी की गारंटी पत्र को पूरा करने की चर्चा होगी। तृतीय अनुपूरक बजट को कैबिनेट मंजूर देगी। बजट 2024-25 को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। लोकहित के अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी।
CG NEWS: बता दें कि इससे पहले 24 जनवरी को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें सरकार ने शराब नीति को मंजूरी देने के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के तीसरे अनुपूरक बजट का अनुमोदन किया था। वहीं आज होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन करने के साथ ही कुछ और बड़े फैसले हो सकते हैं।