Breaking News

बुलडोजर की कार्रवाई में लापरवाही: नोटिस कहीं का लेकिन Bulldozer चला कहीं और, तोड़ा आदिवासी का आशियाना

सिवनी. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. बुलडोजर की कार्रवाई का दौर शिवराज सरकार में भी हुई और अब मोहन यादव की सरकार में भी जारी है. इसी बीच सिवनी जिले से ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक आदिवासी के मकान पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बुलडोजर चला दिया.

दरअसलस, मामला सिवनी जिले के छपारा जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पौड़ी के छिंदवाह गांव का है. जहां राजस्व विभाग और सरपंच सचिव की भारी लापरवाही सामने आई है. एक आदिवासी विनोद इनवाती के मकान के कुछ हिस्से में अतिक्रमण की कार्रवाई की गई…लेकिन प्रशासन में द्वारा जो बेदखली का नोटिस जारी किया गया, उसमें किसी और हल्के के मकान का पता और नाम है.

नोटिस में चमारी गांव के रमेश अहिरवार का नाम लिखा हुआ है, जबकि कार्रवाई छिंदवाहा गांव में विनोद कुमार इनवाती के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर दी गई. पीड़ित परिजनों का कहना है कि वह घर में नहीं थे, तब यह कार्रवाई की गई जो कि गलत है.

नायब तहसीलदार का बयान
वहीं जब इस मामले में नायब तहसीलदार का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कार्रवाई दोनों जगह पर की जानी थी. दोनों के जगह के नोटिस तैयार किए गए थे, लेकिन गलती से दूसरी जगह पर यह नोटिस चस्पा कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *