राजधानी सहित रायगढ़, बिलासपुर, सरगुजा, भिलाई-दुर्ग में आयकर अफसरों ने आय से अधिक संपत्ति तथा टैक्स चोरी करने के मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित उनके करीबियों के यहां छापे की कार्रवाई को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टेक्सेस (सीबीडीटी) ने एक प्रेस नोट जारी किया है। प्रेस नोट में काली कमाई की 13 करोड़ रुपए रियल एस्टेट में निवेश करने के साक्ष्य मिलने का दावा किया है।
सीबीडीटी द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि आयक विभाग ने 31 जनवरी को अमरजीत भगत उनके करीबी तथा उनसे जुड़े सरकारी अधिकारियों के यहां जांच अभियान शुरू किया था। अमरजीत के करीबियों में एक रियल एस्टेट कारोबारी शामिल है। सीबीडीटी ने जिन लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की है, उनमें से 13 लोगों की संपत्तियों का ब्योरा देने सीबीडीटी ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। सीबीडीटी के दावों के मुताबिक छापे की कार्रवाई के दौरान अघोषित बैलेंस सीट, डिजिटल सबूत मिले हैं।
काली कमाई रियल एस्टेट में निवेश
सीबीडीटी द्वारा जारी बयान में दावा किया गया है कि जांच के दौरान जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं उनमें भ्रष्टाचार के साथ कई संदिग्ध कारनामों के बारे में जानकारी मिली है। शुरुआती जांच में अलग-अलग लोगों को सरकारी काम में अनुचित लाभ देने धन की उगाही की गई है। विभाग के दावों के मुताबिक अमरजीत भगत के 13 करोड़ रुपए की काली कमाई का उल्लेख किया गया है। उक्त कमाई की राशि पॉलिटकल एक्सपोस्ड पर्सन (पीईपी) के माध्यम से रियल एस्टेट कारोबार में निवेश करने का दावा किया गया है। इसके साथ ही अमरजीत के करीबियों के आठ करोड़ रुपए रियल एस्टेट में निवेश करने का दावा किया गया है। साथ ही तीन करोड़ रुपए नगद व्यय के साक्ष्य मिलने का दावा किया गया है।
पत्नी की कंपनी के हिसाब में गड़बड़ी
पूर्व मंत्री की पत्नी ह्यूम पाइप्स कंपनी का संचालन कर रही है। वहां जांच के दौरान बैंक क्रेडिट के मुकाबले टर्न ओवर में गड़बड़ी मिलने का दावा किया गया है। गौरतलब है कि अमरजीत भगत ने आयकर छापे को लेकर बयान जारी कर कहा था कि वे राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संयोजक हैं, इसलिए उन्हें परेशान करने छापे की कार्रवाई की गई है।
इनकी संपत्ति का ब्योरा मांगा
सीबीडीटी ने जिन लोगों की संपत्ति का ब्योरा मांगा है, वे सभी सरगुजा के हैं, जिन लोगों की संपत्ति का ब्योरा मांगा गया है उनमें मनोज यादव, अतुल यादव, गणेश यादव, नागेश्वर यादव, सुरेश यादव, प्रमोद टोप्पो, राजू अग्रवाल, शिव यादव, अरविंद गुप्ता, हेमंत यादव, रामानंद यादव, दिना यादव तथा प्रदीप गुप्ता के नाम शामिल है।