Breaking News

बिहार के इस अस्पताल में हो रही थी ‘हुस्न की होम डिलीवरी’, सिक्योरिटी गार्ड के एक इशारे पर खुल गई कहानी, फिर…

बिहार के कटिहार सदर अस्पताल से सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा था. इस हैरान करने वाला मामले सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. सदर अस्पताल परिसर से दो महिलाओं को गार्ड ने देह व्यापार के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा तो हड़कंप मच गया. सिक्योरिटी गार्ड की सतर्कता से पूरे मामले का खुलासा हुआ. रात के अंधेरे में सदर अस्पताल में सेक्स वर्कर के पकड़ने जाने की खबर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दोनों महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वो शहर के अलग-अलग हिस्सों में घुमकर देह व्यापार का धंधा करती हैं. दोनों महिलाओं मे से एक सदर अस्पताल में ही काम करती है. इन सभी ने अस्पताल को एक सुरक्षित ठिकाने के रूप में समझकर इसको अपना केंद्र बनाया. अस्पताल में रहकर ही ये रात में शहर के अन्य हिस्सों में गलत काम करने जाया करती है. संदेह तो ये भी जताया जा रहा है कि अस्पताल के कुछ कर्मी भी इस काम में शामिल हो सकते हैं. पुलिस जांच में ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

सिक्योरिटी गार्ड नवीन कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें पूर्व में सूचना मिली थी कि अस्पताल में रहकर कुछ महिलाएं गलत काम करती हैं. वो अस्पताल में रोजाना रात में आती हैं और देह व्यापार का धंधा करती हैं. अस्पताल के अंदर कोई कर्मचारी इनकी मदद या इनका इस्तेमाल करता है या नहीं ये पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.

वहीं, दोनों महिलाओं ने पूछताछ में इस बात को कबूल किया कि देह व्यापार के धंधे में शामिल हैं. एक रात में वो तीन से चार ग्राहकों के पास जाती हैं. शहर के अलग-अलग हिस्सों में वो घुमकर देह व्यापार करती हैं. इस तरह से वो एक रात में 500 से लेकर 2000 तक कमा लेती हैं. दोनों महिलाओं में से एक अस्पताल में ही काम करती है.

दोनों महिलाओं से पूछताछ जारी
नगर थाना पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. अस्पताल से वो कैसे देह व्यापार का धंधा संचालित करती थी उसको लेकर जानकारी ली जा रही है. अस्पताल के अंदर कोई कर्मचारी उनकी मदद करता था या फिर अस्पताल में ही उन्हें ग्राहक उपलब्ध कराया जाता था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. इस सेक्स रैकेट से जुड़े कौन-कौन लोग हैं उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. हैरान करने वाले इस मामले ने सबको चौका दिया है कि कैसे एक अस्पताल जहां मरीज अपना इलाज कराने आते हैं, वहां से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था.

Check Also

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की जांच में ED की एंट्री, NMC ने भी दिया नोटिस, दिल्ली ब्लास्ट केस से है सीधा कनेक्शन!

Al-Falah University: दिल्ली ब्लास्ट के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) खूब चर्चा में है. क्योंकि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *