Breaking News

बसपा छोड़ BJP में पहुंचे रितेश पांडे, पार्टी के 9 सांसद अब भी अन्य दलों के संपर्क में

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी से सांसद रितेश पांडे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. हालांकि बपसा के 9 विधायक अब भी अन्य दलों के संपर्क में हैं. इसमें से 5 बीजेपी, 2 कांग्रेस और 2 सपा के संपर्क में हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा झटका बहुजन समाज पार्टी को लगता हुआ दिख रहा है. बसपा के 10 में से 9 सांसद पार्टी से अपना अलग रास्ता अख्तियार कर सकते हैं. इस दौरान अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडे ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है. रितेश पांडे ने एक पत्र लिखकर बसपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया. उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर मिलने का समय न देने का आरोप लगाया है.

नई राह तलाश रहे सांसद
बहुजन समाज पार्टी के सांसद अब नई राह तलाश रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पार्टी के 9 सांसदों में से 5 सांसद भाजपा के संपर्क में हैं. 2 कांग्रेस के जबकि 2 समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं. ऐसे में पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लग सकता है. गौरतलब है कि बसपा सांसद अफजल अंसारी को पहले ही सपा (समाजवादी पार्टी) ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अब बसपा के लिए लोकसभा चुनाव की राह कठिन होती नजर आ रही है.

कौन किसके संपर्क में
के बिजनौर से बीएसपी सांसद मलूक नागर, लालगंज सांसद संगीता आजाद बीजेपी के संपर्क में हैं. तो वहीं श्रावस्ती से बसपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. अब अंबेडकर नगर सांसद रितेश पांडे ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उनके अब बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली कांग्रेस के संपर्क में हैं. जबकि सांसद श्याम सिंह यादव राहुल गांधी के साथ न्याय यात्रा में जुड़ रहे हैं. वहीं पार्टी के अन्य तीन सांसद भी अलग-अलग पर्टियों के संपर्क में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *