MP News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सफाई सामने आई है. उन्होंने कहा कि मैं किसी रिश्ते की पवित्रता पर प्रश्नचिन्ह नहीं उठा रहा हूं. सब रिश्ते पवित्र है, पुत्र-मां, पति-पत्नी, भाई-बहन का रिश्ता पवित्र है.
‘भाषण पूरा सुन लेते तो प्रश्न नहीं उठता’
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती थी. उसमें विदेशी संस्कृति क्या है ? पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जो एकात्म मानव का दर्शन दिया है, वो भारतीय संस्कृति के अनुरूप दिया है. मैं किसी रिश्ते की पवित्रता पर प्रश्नचिन्ह नहीं उठा रहा हूं. सब रिश्ते पवित्र है, पुत्र-मां, पति-पत्नी, भाई-बहन का रिश्ता पवित्र है. लेकिन एक मर्यादा है. इसलिए मैंने जो कहा है कि विदेशों में यह सब चलता है लेकिन हमारे यहां यह नहीं चलता है.
उन्होंने आगे कहा कि क्या आप अपनी बहन को आलिंगन करते हैं बीच चौराहे पर? हमारे भी प्रेम के संबंध हैं. मैं भी अपनी बहन का सिर चूमता हूं. मैं रिश्ते की पवित्रता पर सवाल नहीं उठा रहा. मेरा पूरा भाषण सुन लेते को यह प्रश्न ही नहीं उठता.मैंने सिर्फ भारतीय संस्कृति और विदेशी संस्कृति की बात की. पू्ंजीवाद, साम्यवाद विदेशी विचार है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का एकात्ममानव दर्शन स्वदेशी है. उसमें मिट्टी की खुशबू है. इसलिए देश का विकास हमारी विचारधारा से होना चाहिए.
जीतू पटवारी ने बयान को शर्मनाक बताया था
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री के बयान को शर्मनाक बताया था. उन्होंने कहा था कि मां दुर्गा और शक्ति की उपासना के दिन चल रहे हैं. नवरात्रि में जिस तरह भाई-बहन के रिश्तों पर टिप्पणी की है, बहुत शर्मनाक है. वे पहले भी मां, बहन और बेटियां का अपमान कर चुके हैं. कभी कपड़ों को लेकर, कभी भाषा को लेकर तो कभी शिक्षा को लेकर बयान देते हैं. उनके बयान पर प्रतिक्रिया देना मुझे शर्मनाक लगता है. माता उन्हें सद्बुद्धि दे.
कैलाश विजयवर्गीय ने क्या बयान दिया था?
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं आप सभी लोगों से पूछना चाहता हूं क्या आप में से कोई अपनी जवान बहन या बेटी को सार्वजनिक रूप से चुंबन करेंगे. मेरे पिताजी अपनी बहन के गांव का पानी भी नहीं पीते थे और आज के हमारे नेता प्रतिपक्ष ऐसे हैं, जो अपनी जवान बहन को चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter