नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग गया. बॉक्सर विजेंदर सिंह पार्टी छोड़ कर, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. वह कांग्रेस के सदस्य थे और चुनाव भी लड़ चुके हैं. विजेंदर सिंह के भाजपा में शाामिल होने से पार्टी को दिल्ली से लेकर हरियाणा तक फायदे की उम्मीद है.
वह हरियाणा के भिवानी के ही रहने वाले हैं औैर जाट समुदाय से आते हैं. ऐसे में भाजपा के खिलाफ जाटों की नाराजगी की जो चर्चाएं चलती हैं, उससे निपटने में पार्टी को मदद मिलने की उम्मीद है. विजेंदर सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जॉइन की थी और साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें हालांकि हार का सामना करना पड़ा था.
जानकारी के लिए बता दें कि विजेंदर सिंह ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा. कांग्रेस ने उन्हें दक्षिण दिल्ली की सीट पर टिकट दिया था, लेकिन वह बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से हार गए थे.