Pakistan: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के इंजीनियरों ने अपनी वेतन वृद्धि और सुरक्षा को लेकर हड़ताल कर दिया है. जिसकी वजह से सोमवार रात से कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी है. इंजीनियरों की नाराजगी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. हजारों की तादात में यात्री परेशान घूम रहे हैं. यूनियन का आरोप है कि पिछले 2 महीनों से की गई शिकायत को प्रबंधन द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है.
सोसाइटी ऑफ एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स ऑफ पाकिस्तान (SAEP) ने कहा है कि इंजीनियर तब तक हड़ताल खत्म नहीं करेंगे जब तक एयरलाइन का सीईओ अपना रवैया नहीं बदलेगा। आरोप है कि सीईओ के पास कई बार शिकायत की गई लेकिन वहां हमेशा से नजरअंदाज किया जा रहा है. इंजीनियरों की इस हड़ताल से इस्लामाबाद, करांची और लाहौर जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर काफी यात्री फंसे हुए हैं.
8 सालों से नहीं मिली वेतन वृद्धि
हड़ताल में शामिल इंजीनियरों ने कहा कि पिछले 8 सालों के वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिला है. इसके अलावा फ्लाइट के स्पेयर पार्ट्स में काफी कमी रहती है, उसके बावजूद भी फ्लाइट को क्लियर करने का दबाव बनाया जाता है. यूनियन ने इसके लिए साफ कहा कि हम यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर प्रबंधन के आदेशों को नहीं पूरा कर सकते हैं. इसके लिए प्रबंधन को ध्यान देना होगा.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter