पटना/जमुई. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में 10 साल में जो काम हुआ है वो तो सिर्फ ट्रेलर है, आगे और कई काम करने हैं. बिहार के जमुई में आयोजित रैली में पीएम ने कहा कि बिहार के नौजवान, बुजुर्ज, महिला, किसान लिख कर रख लें कि आपका सपना ही मेरा संकल्प है. केंद्र सरकार ने जन कल्याण को भी हमेशा से प्राथमिकता दी है. मोदी की गारंटी है कि विकास का काम चलता रहेगा. पीएम ने जमुई की सभा में बगैर नाम लिए लालू परिवार पर हमला बोला. पीएम ने कहा कि बिहार के लोग हमेशा इस बात को याद रखें कि जो लोग रेलवे में नौकरी देने के नाम पर गरीबों से जमीन लिखवा लें, वो विकास नहीं कर सकता. इन लोगों ने गरीबों की जमीन छीन ली. नीतीश कुमार भी रेल मंत्री थे लेकिन एक भी दाग नहीं लगा.
जमुई की रैली में 28 मिनट के संबोधन में पीएम ने कहा कि पहले लोगों का पैसा खाते में आने से पहले ही कोई लूट लेता था. जिन्होंने लूटा है उनको लौटाना पड़ेगा. आज देश के सारे भ्रष्टाचारी मिलकर मोदी आया कहते हैं. वो लोग कान खोलकर सुन लें कि देश की जनता का ये गुस्सा निकल कर आया है. जमुई की जनसभा में भीड़ देखकर पीएम ने कहा कि ये चुनावी सभा है या विजयी सभा. जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है. जमुई, नवादा, मुंगेर, बांका के साथ ही बिहार की सभी 40 सीटें एनडीए के खाते में आयें.
उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार. मैं जब भी बिहार में आया हूं आपने मुझे भरपूर प्यार और अपनापन दिया है. आज इस मंच से एक कमी हम सब को महसूस हो रही है. बिहार के दिवंगत नेता रामविलास पासवान को याद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये पहला मौका है जब बिहार का बेटा, दलित वंचितों का बेटा, मेरे परम मित्र रामविलास जी नहीं हैं लेकिन मुझे संतोष है कि चिराग पासवान उनके इस काम और विचार को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं. रामविलास पासवान के संकल्पों को शक्ति देगा. बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है.
मोदी ने कहा कि बिहार ने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है. बिहार में आजादी के बाद दुर्भाग्यवश न्याय नहीं हो सका. एनडीए गठबंधन ने बिहार को बड़े जलजल से बाहर निकाला जिसमें नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही. 2024 का चुनाव भारत और भविष्य के लिए निर्धारक है. ये चुनाव विकसित भारत और बिहार का संकल्प है. आज एक तरफ राजद-कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं, जिसने पूरे विश्व में भारत का नाम खराब किया था. दूसरी तरफ हम हैं जिनका लक्ष्य विकसित भारत और विकसित बिहार है.
पीएम ने कहा कि छोटे-छोटे देश पहले हम पर आतंकियों से हमला कराते थे और तब कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी. मोदी सत्ता में आया तो कहा भारत ऐसे नहीं चलेगा, आज का भारत घर में घुसकर मारता है. आज का भारत दुनिया को दशा दिखाता है. दुनिया देख रही है कि 10 साल में ही भारत की हैसियत कैसे बढ़ी है. आज हम 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है.
भारत जब जी 20 की मीटिंग करता है तो उसकी चर्चा विश्व में होती है. ये सब मोदी ने नहीं बल्कि आपने और आपके वोट ने किया है. इस सफलता के हकदार मेरे देश के लोग हैं. आज देश कैसे बदल रहा बिहार इसका साक्षी है. बिहार कैसे बदल रहा, ये जमुई बता रहा है. जमुई राजद के जंगलराज का कितना बड़ा भुक्तभोगी होता था. यहां नक्सली हावी थे, सरकारी योजना और सड़कें भी नहीं बन पाती थी लेकिन आज वही जमुई विकास की तेज रफ्तार को पकड़ रहा है. नक्सलवाद दम तोड़ रहा है, जो भटके थे उनको सरकार ने मुख्य धारा से जोड़ा है.