MP News: एमपी में BLO का मानदेय हुआ दोगुना, अब 6 हजार की जगह मिलेंगे 12 हजार रुपए

MP News: देश भर में मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से कराई जा रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के लिए अच्छी खबर सामने आई है. निर्वाचन आयोग ने BLOs का वार्षिक मानदेय दोगुना करने का निर्णय लिया है, जिससे जमीनी स्तर पर काम करने वाले इन अधिकारियों को बड़ी राहत मिलेगी.

BLO की मानदेय 6 हजार से हुआ 12 हजार
SIR की प्रक्रिया 4 नवंबर 2025 से शुरू हुई थी, जो 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी. इस दौरान BLO घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं. कम समय में इतना बड़ा काम कर रहे बूथ लेवल अधिकारी काफी परेशान हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने उनके इस परेशानी को देखते हुए मानदेय राशि दोगुना करने का निर्णय लिया है. अब BLO को प्रतिवर्ष 6 हजार मानदेय की जगह 12 हजार रुपए मिलेगा. वहीं पहली बार ERO (निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी) और AERO को भी मानदेय राशि दी जाएगी. आयोग का कहना है कि ये अधिकारी ज़मीनी स्तर पर काफी कठिन काम कर रहे हैं और निर्णायक भूमिका निभाते हैं, इसलिए इनकी वार्षिक मानदेय राशि दोगुनी की गई है.

ERO और AERO को पहली बार मानदेय मिलेगा
बता दें कि BLO अधिकारियों को अब वार्षिक मानदेय राशि 6 हजार से बढ़कर 12 हजार रुपए मिलेगी. मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए मिलने वाला प्रोत्साहन 1 हजार से बढ़ाकर 2 हजार रुपए कर दिया गया है. BLO पर्यवेक्षक का मानदेय भी 12 हजार से 18 हजार रुपए हो गया है. वहीं, ERO (निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी) को पहली बार वार्षिक मानदेय 30 हजार और AERO को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा, BLOs को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के लिए एक अलग से 6 हजार रुपए का विशेष प्रोत्साहन वार्षिक रूप से दिया जाएगा.

Check Also

MP News: स्लीपर कोच बसों पर रोक के विरोध में उतरे टूरिस्ट ऑपरेटर, 100 से अधिक बसें खड़ी कर जताया आक्रोश

MP News: आरटीओ द्वारा स्लीपर कोच बसों पर अचानक रोक लगाए जाने से नाराज टूरिस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *