मुरैना। मध्यप्रदेश में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में मुरैना जिले की पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सट्टा लगाते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से 33500 रुपए भी जब्त किए।
सूचना के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने रविवार यानी 28 अप्रैल की शाम न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले तीन सटोरियों को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 33500 रुपए भी जब्त किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी के एक मकान में आईपीएल का सट्टा खिलवाया जा रहा है, यहां हर रोज लाखाें रुपए का ऑन लाइन सट्टा लगता है।
जिसके बाद पुलिस ने बताए गए घर पर दबिश देकर आईपीएल का सट्टा खिला रहे तीन आरोपी दीपक किरार, दिनेश यादव और सूरज को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, इन्हीं फोन से आरोपित आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाते थे। इसके साथ ही पुलिस ने 33500 रुपए भी बरामद किए। पूरे मामले पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।