Naxali Surrender: नक्सल मोर्चे पर गरियाबंद पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. जहां क्षेत्र में सक्रिय तीन नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. इनमें एक पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल हैं. तीनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था.
गरियाबंद में 2 महिला समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर
गरियाबंद-धमतरी-नुआपाड़ा डिवीजन में सक्रिय तीन नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. इनमें एक पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल हैं. तीनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था.
सरेंडर करने वालों में नागेश ने एक देशी हथियार के साथ सरेंडर किया, जबकि दो महिला नक्सली जैनी और मनीला भी शामिल हैं. ये तीनों पिछले 5 से 8 सालों से इलाके में सक्रिय थे और कई बड़ी माओवादी घटनाओं में शामिल रहे हैं. वे बड़े नक्सली लीडरों के करीबी सहयोगी के तौर पर काम करते थे.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter