लुधियाना। लुधियाना एमबीडी मॉल के सामने उस समय लोग हड़बड़ा गए जब 50 लाख रुपए की BMW कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार को खाक करना शुरू कर दिया। आग तेजी से बढ़ने लगी और कार आग का गोला बन गई। जैसे ही इसका पता कार चालक को चला तो उसने गाड़ी को किनारे पर खड़ा कर दिया और कार से उतर गया। आग लगने का कारण अभी नहीं पता चला है कि किस कारण से यह घटना घटी है लेकिन अच्छी बात रही कि समय से कार सवार खुद को बचा कर उतर गए।
कार में सवार थे 2 लोग
जानकारी के मुताबिक कार चला रहे आकर्षित ने जैसे ही देखा कि कार की बोनट से धुआं निकल रहा है तो उसने गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया। देखते ही देखते कार ने अचानक तेज आग पकड़ ली, जिसके बाद कार चला रहे आकर्षित ने अपनी दोस्त के साथ गाड़ी से छलांग लगा कर अपनी जान बचाई।
मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने की कोशिश तो करते रहे, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। रात करीब 11:30 बजे लोकल अड्डे स्थित फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर टेंडर मौके की ओर रवाना हुआ। लगभग कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद आग नियंत्रित कर ली गई लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter