लखनऊ। योगी मंत्रिमंडल विस्तार (Yogi Cabinet Expansion) में 6 नए मंत्री बनाए जाने हैं। जिसमें से एक का नाम तय है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को मंत्री बनाया जाना है। उनके मंत्री बनने की चर्चा के बीच यूपी में भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष भी तय होना है।
जल्द होगा मंत्रिमंडल में विस्तार
ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet Expansion) में शामिल किए जाने वालों को लेकर चर्चा करेंगे। दोनों डिप्टी सीएम भी दिल्ली में ही थे।
उत्तर प्रदेश सियासत के ग्रन्थ में खुद एक बड़ा अध्याय है। ऐसे में सत्ताधारी दल 2027 के मद्देनजर उनका साथ निभाने वाली पार्टियों खासतौर पर जिनका जातिगत समीकरण (Yogi Cabinet Expansion) में एक अच्छा दखल है उनके कोटे को भी बढ़ा सकती है। आपको बता दें कि इस समय यूपी सरकार में अपना दल, सुभासपा, निषाद पार्टी और रालोद गठबंधन में शामिल है।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter