CG Weather Update: सर्द हवाओं से ठिठुरा छत्तीसगढ़, प्रदेश के ज्यादातर इलाके में धुंध, आने वाले दिनों में और गिरेगा पारा

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने छत्तीसगढ़ को अपने आगोश में ले लिया है, जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. खासकर सुबह और रात के समय ठंड का एहसास तेज होगा. हालांकि प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा और कहीं भी वर्षा की संभावना नहीं जताई गई है.

सर्द हवाओं से ठिठुरा छत्तीसगढ़
अंबिकापुर को छोड़कर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दैनिक तापांतर भी कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग शहरों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में रिकॉर्ड किया गया है. इससे साफ है कि उत्तरी और पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड का असर अधिक बना हुआ है.

सरगुजा संभाग में ठंड और कोहरा
सरगुजा संभाग में फिर कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर चल रहा है तो दूसरी तरफ घने कोहरा की वजह से लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं. सुबह 8:00 बजे के बाद भी कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है इसकी वजह से भी विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. सड़क में चलने वाले लोग दूर से दिखाई नहीं दे रहे हैं.

ऐसे में वाहनों की रफ्तार भी सड़कों में कम हो गई है. इन दिनों सरगुजा संभाग के बलरामपुर सूरजपुर और अंबिकापुर में कड़ाके की ठंड से एक बार फिर लोग स्कूलों में छुट्टियां की मांग कर रहे हैं.

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी रायपुर में 5 जनवरी को सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

Check Also

CG News: आयुष्मान योजना से आज अस्पतालों में इलाज बंद! मरिजों को होगी परेशानी, जानें पूरा मामला

CG News: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *