Chhath Puja 2025: नहाय-खाय के दिन इन चीजों का करें दान, बना रहेगा छठी मैया का आशीर्वाद!

Chhath Puja 2025 Daan: दिवाली के बाद लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों में श्रद्धालु जुटे हैं. छठ पूजा के दौरान छठी मैया और सूर्य देव की उपासना की जाती है. छठ का ये महापर्व नहाय-खाय से शुरू होता है और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होता है. कल यानी 25 अक्टूबर से छठ पूजा का ये महापर्व शुरू हो रहा है. छठ का ये महापर्व 28 अक्टूबर को संपन्न होगा. कल छठ पूजा के महपर्व का पहला दिन है. कल नहाय-खाय होगा.

नहाय-खाय के पहले दिन व्रती स्नान-ध्यान कर पूजा करती हैं. इसके बाद भोजन ग्रहण करती हैं. इस दिन सात्विक भोजन ही ग्रहण किया जाता है. इस दिन से व्रती शुद्धता और सात्त्विकता का पालन करते हुए सूर्य देव और छठी मैया की उपासना शुरू करते हैं. नहाय-खाय के दिन दान का भी बहुत महत्व है. मान्यता है कि नहाय-खाय के दिन पूजा के बाद दान करने से छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन पूजा के बाद किन चीजों का दान करना चाहिए?

नहाय खाय के दिन इन चीजों का करें दान

  • नहाय-खाय के दिन अरवा चावल का दान का करना चाहिए. साधारण चावल भी दान किया जा सकता है. साथ ही दूध, दही और घी आदि चीजों का भी दान किया जा सकता है. इस दिन ये चीजें दान करने से घर में सुख और शांति बनी रहती है. छठी मैया का आशीर्वाद मिलता है.
  • नहाय-खाय के दिन चना दाल, मूंग दाल, केले, पपीते और पीले वस्त्र का दान करना चाहिए. ऐसा करने से देवगुरु बृहस्पति प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
  • नहाय-खाय के दिन गुड़ और लाल रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए. इन चीजों के दान से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है, जिससे करियर और कारोबार में ऊचांंइयां मिलती हैं.
  • नहाय-खाय के दिन कद्दू का दान करना बहुत शुभ होता है. कद्दू एक सात्विक और पवित्र फल माना जाता है. इसे सूर्य देव और छठी मैया को चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने पुण्यफल मिलते हैं.
  • छठ पूजा के दौरान गन्ना, हरे फल और हरी सब्जियों का दान करना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा करने से बुध ग्रह की कृपा मिलती है, जिससे कारोबार और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

Check Also

Chhattisgarh Weather: घने कोहरे और ठिठुरन ने बढ़ाई परेशानी, 12 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट, पढ़ें आज का मौसम समाचार

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का डबल अटैक है. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *