कुम्हारी: दुर्ग के कुम्हारी में पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी निशा बेहरा ने अपना बैंक खाता 10 हजार रुपए के कमीशन पर एक फेरीवाले को दिया था। इस खाते का उपयोग साइबर ठगी की 4.50 लाख रुपए की रकम को ट्रांसफर करने में किया गया।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपी डीएमसी तालाब पार, कुम्हारी की रहने वाली है। उसने अपना एसबीआई बैंक खाता एक फेरीवाले को दिया था। निशा ने रकम मिलने के बाद चेक से पैसे निकालकर फेरीवाले को दे दिए। इसके बदले उसे 10 हजार रुपए मिले।
पासबुक, पैन कार्ड और चेकबुक जब्त
जांच में पता चला कि आरोपी महिला को पता था कि यह रकम ऑनलाइन ठगी से जुड़ी है। फिर भी उसने इस अपराध में मदद की। पुलिस ने उसके बैंक पासबुक, पैन कार्ड और चेकबुक जब्त कर लिए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिस फेरीवाले ने खाते का इस्तेमाल कर ठगी की रकम निकाली, उसकी तलाश जारी है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter