ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस अभियान में चार सट्टा संचालकों को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास से करीब 50 लाख रुपये नकद और बैंक खातों में जमा राशि जब्त की गई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से सुनियोजित तरीके से ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, सट्टे से अर्जित रकम को म्यूल अकाउंट और बिल खातों के जरिए इधर-उधर ट्रांसफर किया जाता था, ताकि लेनदेन को वैध दिखाया जा सके। पूरा नेटवर्क पैनल आईडी के माध्यम से संचालित हो रहा था, जिससे सट्टेबाजी का कारोबार गुप्त रूप से चलाया जा रहा था।
कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, बैंक दस्तावेज, पासबुक, एटीएम कार्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं। इन सबूतों के आधार पर पुलिस अब पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। पूछताछ के दौरान अन्य सहयोगियों, खातों और लेनदेन से जुड़े अहम सुराग मिलने की संभावना है। यह भी जांच की जा रही है कि गिरोह के तार किन अन्य शहरों या राज्यों से जुड़े हुए हैं। मामले में आगे और गिरफ्तारियां होने से इनकार नहीं किया गया है।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter