छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह द्वारा कांग्रेस शासनकाल में हुए 600 करोड़ के राशन घोटाले के लिए जिम्मेदार अधिकारी को मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने पिछले साल इनकी सेवा संचालनालय से मंत्रालय की थी। मात्र नौ महीने में इस अधिकारी को मंत्रालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
बताया जाता है कि मंत्रालय स्तर के उच्च अधिकारियों को इस अधिकारी की संलिप्तता खाद्य विभाग में हुए 600 करोड़ के राशन घोटाले को करने और फिर लीपापोती करने से नाराज थे।खाद्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस शासनकाल में हुए घोटाले की मात्रा की अलग अलग केंद्र, राज्य, विधान सभा और मीडिया को दिए गए जानकारी के चलते शासन की किरकिरी हो रही थी।
इस अधिकारी को खाद्य संचालनालय से हटाकर मंत्रालय पदस्थ करने की जानकारी खाद्य संचालनालय की अधिकारी एल्मा के द्वारा दिया गया था। 28 हजार टन शक्कर के कथित घोटाले के जवाब में केवल 15 हजार टन शक्कर की कमी को लेकर खाद्य मंत्रालय के उच्च अधिकारियों में नाराजगी देखी गई थी।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter