बिलासपुर में आयोजित राज्य युवा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान उस समय असहज स्थिति बन गई, जब सीनियर विधायक अमर अग्रवाल मंच की बैठक व्यवस्था को लेकर भड़क उठे। (Enraged MLA) विधायक ने खुले मंच से कलेक्टर संजय अग्रवाल पर नाराजगी जताते हुए कहा कि VVIP मंच पर उनके लिए बैठने की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जबकि वे सीनियर विधायक हैं।
बैठक विवाद में CM विष्णुदेव साय का हस्तक्षेप, अमर अग्रवाल को फ्रंट रो में बैठाया गया
कार्यक्रम के दौरान उत्पन्न हुए इस विवाद को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को स्वयं हस्तक्षेप करना पड़ा। (Enraged MLA) मुख्यमंत्री ने तत्काल स्थिति संभालते हुए विधायक अमर अग्रवाल को फ्रंट रो में बैठने की व्यवस्था करवाई, जिसके बाद वे शांत हुए और कार्यक्रम आगे सुचारु रूप से संपन्न हुआ
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter