बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. आज पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी है. नीतीश कुमार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहने वाला है. बुधवार (18 नवंबर) को नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया. आज गुरुवार सुबह 11:30 बजे 10वीं बार नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ ली. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही कई प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल हुए।
नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीेएम पद की शपथ ली. इसके अलावा विजय कुमार चौधरी,बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, दिलीप कुमार जायसवाल, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नबीन, रामकृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मोहम्मद जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसा, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश ने मंत्री पद की शपथ ली.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter