‘नक्सलियों के खिलाफ अभियानों पर कांग्रेस सरकार ने नहीं दिया साथ…’, अमित शाह के बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासत, दीपक बैज का पलटवार

Amit Shah on Naxalism: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने SPMRF द्वारा आयोजित ‘भारत मंथन’ 2025-नक्सल मुक्त भारत’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मंच पर कहा कि सभी राज्यों में नक्सलवाद समाप्ति के कगार पर था. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने साथ नहीं दिया. जब तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी, संयुक्त अभियानों में अधिक सहयोग नहीं मिलता था. साल 2024 में भाजपा सरकार बनने के एक साल में ही 290 नक्सलियों को मार गिराया गया. उनके इस बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने इस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के दोनों बड़े नेता बयान बदलने में माहिर हैं.

‘जब तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी..’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक अपने संबोधन का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ‘जब तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी, संयुक्त अभियानों में अधिक सहयोग नहीं मिलता था. 2024 में भाजपा सरकार बनने के एक साल में ही 290 नक्सलियों को मार गिराया गया.’

PCC चीफ ने किया पलटवार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान पर छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ‘दिल्ली के दोनों बड़े नेता बयान बदलने में माहिर हैं. केंद्रीय गृह मंत्री जब कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ आए थे तो हमारी तारीफ किए थे. कांग्रेस शासन में बड़ी घटनाएं कम हुईं. कांग्रेस के कार्यकाल में सड़क मार्ग को दुरुस्त किया गया. गृह मंत्री विजय शर्मा झीरम घाटी में रात के 2 बजे गुजरते हुए रील बनाते हैं. उन्हें कांग्रेस को धन्यवाद देना चाहिए.’

अपने बयान बदल रहे अमित शाह
अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- ‘अमित शाह अपने पद के मर्यादा के अनुरूप बयानबाजी नहीं कर रहे. उनका बयान बेहद आपत्तिजनक है. जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं थी तब गृह मंत्री तीन बार छत्तीसगढ़ में आकर सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समाप्ति की ओर है. कांग्रेस की सरकार बहुत सामंजस्य बैठकर काम कर रही है. नक्सलवाद के मामले पर विकास, विश्वास, सुरक्षा का मूल मंत्र कांग्रेस ने अपनाया था. अमित शाह ने उसकी तारीफ की थी. अमित शाह की मौजूदगी में CRPF DG ने बस्तर में कहा था कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पैकअप की ओर है और आज राजनीतिक प्रतिद्वंदी गलत ब्यानी कर रहे हैं. अमित शाह को बताना चाहिए कि उस समय झूठ बोले थे कि आज झूठ बोल रहे हैं.’

Check Also

CG News: आयुष्मान योजना से आज अस्पतालों में इलाज बंद! मरिजों को होगी परेशानी, जानें पूरा मामला

CG News: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *