चंदौली. गढ़ई नदी किसानों के लिए अभिशाप बन चुकी है. हर साल नदी का पानी किसानों के हजारों एकड़ खेती को बर्बाद कर रहा है. ऐसे में किसान नदी की सफाई और चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर चंदौली के पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकिशुन यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया.
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि पूर्व में हुई भारी बारिश के कारण गढ़ई नदी का पानी ओवरफ्लो हो गया था, जिससे आसपास के क्षेत्रों में किसानों की हजारों एकड़ फसल जलमग्न होकर पूरी तरह बर्बाद हो गई. इसके बावजूद सरकार द्वारा किसानों को अब तक उचित मुआवजा नहीं दिया गया, जिससे किसान आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुके हैं. केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है, लेकिन चंदौली जनपद के किसान आज बदहाल स्थिति में हैं. गढ़ई नदी की समय रहते सफाई और चौड़ीकरण न होने के कारण हर वर्ष किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है, लेकिन सरकार इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
पूर्व सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस मामले में संज्ञान नहीं लिया गया और किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो समाजवादी पार्टी किसानों के हित में जनपद स्तर पर एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी. पदयात्रा में पूर्व विधायक और सपा नेता मनोज सिंह डब्लू सहित समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय किसान उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में गढ़ई नदी की सफाई, चौड़ीकरण और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter