बिलासपुर में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार (14 सितंबर) हादसे में युवक का सिर हाईवा के पहिए में फंस गया था। वहीं, बाइक में पीछे बैठा उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है दोनों किसी काम से निकले थे। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर हाईवा जब्त कर लिया है। वहीं, घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
दोनों किसी काम से निकले थे
एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि ग्राम रिस्दा के रहने वाले तरूण कुमार धुरी (25) अपने बड़े भाई रज्जू धुरी (27) के साथ किसी काम से मुलमुला तरफ गया था। बाइक सवार दोनों भाई अभी रिस्दा स्थित लीलागर नदी पुल के पास पहुंचे थे। उसी समय पीछे से आ रहे हाईवा क्रमांक CG 10 AR 9936 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हाईवा के पहिए में फंस गया सिर, दबकर बाइक भी क्षतिग्रस्त
इस हादसे में हाईवा के पहिए में तरूण धुरी बुरी तरह फंस गया, जिससे उसका सिर फट गया। वहीं, हाईवा में दबकर बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
भाई की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
इस घटना में तरूण धुरी का बड़ा भाई रज्जू धुरी भी बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया है। उसकी स्थित नाजुक बताई जा रही है।
इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। हालांकि, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी अर्चना झा भी पहुंच गई। उन्होंने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। साथ ही फरार हाईवा चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने पर उसके खिलाफ गैर इरादत हत्या का केस दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है। वहीं, फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter