इंदौर के जलप्रपात में पिकनिक मनाते समय पानी में बहे दो युवक, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी

Indore News: बारिश के मौसम में हर कोई अपने आस-पास के जलप्रपात में घुमने और पिकनिक मनाने जा रहा है. इस दौरान जल धारा तेज होने की वजह से कई बड़े हादसे होने की संभावना होती है. ऐसा ही एक हादसा इंदौर जिले से सामने आया है. महेश्वर के सहस्त्रधारा जलप्रपात घूमने गए दोस्तों के एक ग्रुप में से दो युवक जलधारा में बह गए. जिनमें से एक की मौत हो गई है. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.

घूमने गया था 11 दोस्तों का ग्रुप
इंदौर जिले के महेश्वर स्थित सहस्त्रधारा जलप्रपात में 11 दोस्तों का एक ग्रुप, 10 अगस्त​ रविवार को घूमने गया था. ग्रुप में से दो युवक जलप्रपात में नहाते समय गहरे पानी में चले गए. युवकों को तैरना नहीं आता था, जिसके कारण वो पानी के तेज बहाव में बह गए. जिसमें कुणाल (19) की मौत हो गई है. कुणाल एमआर 10 का निवासी बताया जा रहा है. वहीं दूसरा युवक साहिल खान, निवासी हीरानगर अभी भी लापता है. घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. देर शाम हो जाने के कारण SDERF को साहिल का कोई सुराग नहीं मिल सका है. जिसके बाद आज फिर सर्च ऑपरेशन चलाया आ रहा है.

पानी में बहे दोनों युवक
युवक के दोस्तों ने बताया कि वे सभी दोस्त पिकनिक मनाने सहस्त्रधारा जलप्रपात पहुंचे थे. जब​ वे लोग खाना बनाने में व्यस्त थे, उसी ​वक्त कुणाल और साहिल नहाने के लिए पानी में उतर गए और नहाते समय गहरे पानी में चले गए. तभी किनारे पर खड़े एक दोस्त ने उन्हें डूबते देखा और तुरंत मदद के लिए आवाज लगाई. आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कुणाल को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं. व​हीं साहिल अभी भी लापता है. दोस्तो ने आगे बताया कि कुणाल और साहिल दोनों को तैरना नहीं आता था. यही कारण हो सकता है कि वो लोग इस घटना का शिकार हुए है.

साहिल की तलाश में जुटी SDRF
SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) शाम करीब 5 बजे प्राप्त सूचना के बाद से ही साहिल की तलाश में जुटी हुई है. देर शाम तक साहिल के बारे में कोई भी जानकारी न मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था. पुलिस ने छात्रों से पूछताछ के बाद युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. SDRF द्वारा सोमवार सुबह से ही फिर से साहिल की खोज शुरू कर दी गई है.

परिवार का इकलौता बेटा था साहिल
मीडिया से बात करते हुए साहिल के चाचा ने बताया कि वह बी.ए. फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट ​था. साहिल के पिता मजदूरी करते हैं और साहिल परिवार का इकलौता बेटा था. साहिल के लापता होने के बाद से उसकी मां नसरीन खान का रो-रोकर बुरा हाल है. वो अपनी पढ़ाई के सा​थ ही एक फैब्रिकेशन की दुकान में भी काम करता था. फैब्रिकेशन दुकान के मालिक सुनील यादव ने बताया कि साहिल छह साल से उनके पास काम कर रहा था. वह खुशमिजाज और सरल स्वभाव का था. हाल ही में वह मुंबई जाने की तैयारी कर रहा था ताकि वहां पिता के साथ काम में हाथ बंटा सके.

Check Also

MP News: स्लीपर कोच बसों पर रोक के विरोध में उतरे टूरिस्ट ऑपरेटर, 100 से अधिक बसें खड़ी कर जताया आक्रोश

MP News: आरटीओ द्वारा स्लीपर कोच बसों पर अचानक रोक लगाए जाने से नाराज टूरिस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *