ग्वालियर में चचेरे भाइयों ने ले ली युवक की जान: पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, मोबाइल और पैसों का लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

ग्वालियर। ग्वालियर में एक युवक की उसके ही तीन चचेरे भाइयों ने मिलकर पीट पीटकर हत्या कर दी। पैसे और मोबाइल को लेकर युवक का और चचेरे भाइयों से विवाद हुआ था घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर की है। पीटने के बाद युवक बेहोश हो गया था। जिस पर परिजनो ने पानी डाला और कपड़े बदलकर सुला दिया था। जब वह होश में नहीं आया तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीनों आरोपी चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

दअरसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर रहने वाले 28 साल का नरेन्द्र बाथम के घर के पास पड़ोस में उनके चाचा के लड़के जगदीश बाथम, बल्लू बाथम और राकेश बाथम रहते हैं। नरेंद्र और इनके बीच 15 दिनों से पैसे और मोबाइल को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह नरेन्द्र इनके घर पहुंचा और पैसों व मोबाइल की मांग की तो जगदीश, बल्लू और राकेश से उसका विवाद हो गया और उन तीनों ने उसकी जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह बेहोश हो वहीं गिर गया। मामले का पता चलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे घर ले गए। बेहोश देखकर परिजनों ने उस पर पानी डाला जिससे उसकी बेहोशी टूट जाए जिसके बाद उसके कपड़े बदलकर उसे सुला दिया।

दोपहर 3 बजे तक वह नही जागा तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुँचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया। जहां मृतक के परिजन ने कुछ वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस को दिए। लेकिन इससे पहले ही मारपीट करने वाले तीनों चचेरे भाई फरार हो गए थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वही पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तीनों चचेरे भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर आंगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Check Also

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद को लेकर हलचल तेज, CM फडणवीस से मिले NCP के नेता, अजित पवार के विभागों पर ठोका दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हुए अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *