अहदाबाद : गुजरात के अमरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। अमरेली जिले के सुरगपारा गांव में एक छोटी बच्ची 45-50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। जैसे ही घटना की सूचना मिली, स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। लेकिन, बोरवेल के संकरे और गहरे होने के कारण, वे खुद बच्ची तक नहीं पहुंच पाए।
बच्ची की हुई मौत
बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया था । NDRF टीम के विशेषज्ञों ने बोरवेल में बच्ची को खोजने के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई । बच्ची के माता-पिता और स्थानीय लोग उसके सुरक्षित बचाव के लिए प्रार्थना करते रहें। NDRF टीम के विशेषज्ञ बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं और बच्ची को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश कर रहे थे। लेकिन 50 घंटे से ज्यादा देर तक चले इस रेस्क्यू अभियान में बचाव दल बच्ची तक तो पहुंच गया, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।