Breaking News

पेपर लीक केस में जुड़ा राजभर के विधायक बेदी राम का नाम, नौकरी लगवाने की कर रहे डील, वीडियो वायरल

गाजीपुर. पेपर लीक मामलों में दो बार जेल जा चुके बिहार के पटना निवासी बिजेन्द्र गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक बेदी राम का नाम लेते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश में पेपर लीक माफिया बताया है. बेदी राम गाजीपुर जनपद की जखनियां विधानसभा के विधायक हैं. पेपर लीक मामले में पकड़े जा चुके बिजेन्द्र गुप्ता द्वारा उन पर बड़ा आरोप लगा कर प्रदेश की सियासत को हवा दे दी है. सुभासपा विधायक बेदी राम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विधायक रुपये लेकर भर्ती कराने की बात करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

वायरल वीडियो मे सुभासपा विधायक बेदी राम नौकरी दिलाने और पेपर लीक पर डील करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो मे पेपर लीक पर डील कर रहे विधायक बेदी राम पैसों के लेनदेन की बात भी करते नजर आ रहे हैं. विधायक बेदी राम नौकरी लगाने की भी डील भी कर रहे हैं. इस दौरान बेदी राम कह रहे है कि ‘वो छोटा काम नहीं करते, वो बड़े-बड़े काम करते हैं.’ वो परीक्षाओं मे अंदर से सब सेट करने का भी दावा करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो कह रहे है कि ‘मेरा काम यूपी के अलावा दूसरे राज्यों की भर्ती परीक्षाओं मे भी होता है.’ फिलहाल वायरल वीडियो के समय-स्थान की पुष्टि नहीं हो पाई है. पेपर लीक गैंग के मास्टर माइंड बिजेन्द्र गुप्ता ने भी पेपर लीक मामले मे बेदी राम का नाम लिया है.

विधायक बेदी राम वीडियो में कह रहे हैं कि ‘मैं एक बार में 40-40 भर्ती कराता हूं.’ वीडियो के सामने आने के बाद पेपर लीक मामलों में कुख्यात बिजेन्द्र ने बेदी राम के काले इतिहास को मीडिया के सामने रखा है. हालांकि INDIA WRITERS इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

2014 में बेदी राम को यूपी एसटीएफ ने किया था गिरफ्तार
वैसे 2014 में बेदी राम को यूपी एसटीएफ ने रेलवे भर्ती पेपर लीक के मामले में लखनऊ के आशियाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. बेदी राम का नाम एक और परीक्षा के पेपर लीक मामले में सामने आया था. बेदी राम उप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के करीबी माने जाते हैं.

गौरतलब है कि बीते छह माह में प्रदेश में पुलिस भर्ती समेत कई विभागों में निकाली गई नौकरियों के पेपर लीक हो गए. इन भर्तियों के निरस्त होने से युवा वर्ग और अभ्यर्थी काफी निराश हैं. विपक्षी पार्टियों इसे मुद्दा बनाकर सरकार पर हमला कर रही हैं. ऐसे में पेपल लीक मामले में पकड़े जा चुके कुख्यात द्वारा सुभासपा विधायक का नाम पेपर लीक मामले में लेकर एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *