मनी लांड्रिंग, महादेव सट्टा एप तथा शराब घोटाले मामले की जांच ईडी कर रही है। इस संबंध में ईडी के अफसरों ने कई हाईप्रोफाइल लोगों को अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ईडी कार्यालय का घेराव करने के साथ वहां धरना प्रदर्शन किए थे। इसे लेकर ईडी के अफसरों ने पुलिस अफसरों के पास लिखित में शिकायत की है, तब पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। नई सरकार बनने के बाद ईडी की शिकायतों को लेकर पुलिस क्या कार्रवाई करेगी। इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने किसी भी तरह की शिकायत मिलने की बात से इनकार किया है।
गौरतलब है कि मनी लांड्रिंग, महादेव सट्टा एप तथा शराब घोटाले में पिछले एक वर्ष में ईडी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए राजनीतिक हस्तियों से लेकर कारोबारी तथा राज्य के साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को आरोपी बनाया है। ईडी की कार्रवाई का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए ईडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किए थे। कांग्रेस प्रदर्शन को लेकर ईडी के अफसरों ने पुलिस अफसरों के पास शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने ईडी की शिकायतों पर किसी तरह से कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में पुलिस अफसरों से बात किया गया तो अफसर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।
मुख्य मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि पुजारी पार्क मार्ग शहर के व्यस्त मार्गों में से एक है। यह मार्ग पचपेड़ी नाका से धमतरी मार्ग को जोड़ता है। इसी मार्ग में पुजारी कांपलेक्स के ऊपरी मंजिल में ईडी कार्यालय है। वहां सड़क के एक तरफ को घेरकर टेंट लगाकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की वजह से इस मार्ग में कई दफा जाम की स्थिति निर्मित हुई। इससे लोगों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस तब चाहती तो प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मार्ग अवरूद्ध करने का अपराध दर्ज कर सकती थी।
बेवजह लोगों को चालान पटाना पड़ा
सड़क में एक तरफ आवाजाही बंद होने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा और उन्हें रांड साइड वाहन चलाने पड़े। इसकी वजह से कई वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस का नोटिस मिला और उन्हें रांग साइड वाहन चलाने के आरोप में जुर्माना पटाना पड़ा। गौरतलब है कि सेंट्रल जीएसटी कार्यालय के सामने लगे कैमरे में रांग साइड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की वाहन सहित फोटो कैप्चर होने की वजह से वाहन चालकों के पास जुर्माना पटाने की नोटिस पहुंचे। लोगों की शिकायतों के बाद प्रदर्शन के दौरान कैमरा बंद किए गए।