भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार अब राज्यपाल और मुख्यमंत्री को Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर रही है, जबकि विपक्ष के नेता को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने आज ओडिशा विधानसभा में दी. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में किसी भी अधिकारी को Z+ या Y+ श्रेणी की सुरक्षा नहीं दी जा रही है.
कांग्रेस विधायक पवित्र साउंता ने यह सवाल किया था कि जेड+ और Y+ श्रेणी की सुरक्षा किन नेताओं और अधिकारियों को प्रदान की जा रही है. साउंता ने पिछले 10 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय जांच एजेंसियों द्वारा की गई जांच की स्थिति पर भी सवाल किया. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उन मामलों का डेटा एकत्र कर रही है, जिनकी जांच इन एजेंसियों ने की है.
इस साल अक्टूबर में राज्य सरकार ने विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सुरक्षा Z श्रेणी से घटाकर Y श्रेणी कर दी थी. नवीन पटनायक बीजू जनता दल के अध्यक्ष भी हैं.