Breaking News

जौलीग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, चेकिंग के दौरान विदेशी नागरिक के पास मिला प्रतिबंधित फोन

देहरादून। उत्तराखंड के जौलीग्रांट हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली। आरोपियों ने ई-मेल के जरिए हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की दी थी। जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच पड़ताल की। छानबीन के बाद बम से उड़ाने की सूचना फर्जी निकली और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

बताया जा रहा है कि डायरेक्टर प्रभाकर जब बाथरूम में कुछ कर रहे थे, इस दौरान उन्हें बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से एयरपोर्ट टर्मिनल को खाली किया गया। इस दौरान टर्मिनल के अंदर जितने भी यात्री और एयरलाइंस कर्मचारी मौजूद थे, सबको बाहर निकाला गया। सुरक्षा एजेंसियों ने चारों ओर से एयरपोर्ट टर्मिनल की छानबीन की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।

इधर, छानबीन के दौरान सीआईएसएफ के जवानों को अमेरिकी नागरिक के पास से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन मिला। जिसके बाद अमेरिकी नागरिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि विदेशी नागरिक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *