Bihar News: बिहार की दरभंगा महिला थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर एक युवती के साथ 3 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है. संतोष कुमार मुखिया नाम के इस युवक ने युवती से शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया. युवती ने महिला थाना में FIR दर्ज करवाई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शादी से इनकार
जानकारी के अनुसार सोनकी थाना क्षेत्र के अतहर गांव का रहने वाला संतोष कुमार मुखिया का एक युवती के साथ प्रेम संबंध में था. आरोप है कि संतोष ने युवती को शादी का झांसा दिया. इस झांसे में आकर युवती 3 साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती रही, जब भी युवती शादी के लिए दबाव डालती, संतोष बहाने बनाकर टाल देता था. बाद में उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने महिला थाना में जाकर संतोष के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने लिया एक्शन
महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने संतोष कुमार मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया है. आरती कुमारी ने बताया कि युवती ने सोनकी थाना क्षेत्र के अतहर गांव के रहने वाले जगदीश मुखिया के पुत्र संतोष मुखिया के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई थी, उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है.