जबलपुर। नकाबपोश बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देर रात करीब 10 हथियारबंद बदमाशों ने खूनी खेल खेला है। गांव के सरपंच और उपसरपंच पर हत्या के आरोप लग रहे है। दरअसल यह सनसनीखेज वारदात शहपुर थाना क्षेत्र के घुनसौर गांव में हुई है। जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया। घुनसौर गांव के सरपंच उमेश पटेल और उप सरपंच दुर्गेश पटेल जमीन विवाद के मामले में राजीनामा का दबाव बना रहे थे।
मृतका हीराबाई चौधरी वारदात के वक्त अपनी बहू के साथ घर में सो रही थी। अपनी नजरों के सामने बदमाशों का खूनी खेल देखकर मृतका की बहू सीता बाई सहम गई थी। बदमाशों के सामने खामोश रहकर बहू ने अपनी जान बचाई है। नकाब पहनकर आए तीन बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से महिला का गला काटा है। मृतका का गांव के सरपंच और दुर्गेश पटेल से जमीनी मामले को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। वारदात में करीब 10 लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। शहपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।