रायगढ़. सेना अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने आए एक युवक की मौत हो गई. देर रात भर्ती टेस्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया. आज सुबह स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को गृहग्राम के लिए रवाना किया गया. इधर घटना को लेकर कांग्रेस कलेक्ट्रेट का घेराव करने की तैयारी में है.
मृतक मोहन साहू उम्र 20 साल रायपुर के ग्राम खोरपा का निवासी है. घटना के बादरे में जिला प्रशासन और पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही. अग्निवीर भर्ती रैली में युवक की मौत पर कांग्रेसी नेताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय घेरने की तैयारी में है.