नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी उस वक्त एक शिक्षा अधिकारी पर भड़क गईं, जब उन्हें पता चला कि रिटायर्ड स्कूल शिक्षकों का बकाया भुगतान नहीं किया गया है और मामला काफी समय से पेंडिंग है. दरअसल, अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आईं स्मृति ईरानी ने रिटायर्ड स्कूल शिक्षकों से मिलने के बाद एक शिक्षा अधिकारी पर भड़क गईं, और उन्होंने तुरंत फोन लगाकर फटकार लगाई. बता दें कि स्मृति ईरानी तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी आई हैं.
दरअसल, अमेठी में शुक्रवार को एक रिटायर्ड शिक्षकों के समूह ने स्मृति ईरानी से संपर्क किया और अपने बकाया वेतन को लेकर शिकायत की. इस दौरान एक बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक ने स्मृति ईरानी से अपना दुखड़ा सुनाया और कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) उनके बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहा है. इसके बाद स्मृति ईरानी ने तुरंत एजुकेशन ऑफिसर को फोन घुमाया और खूब फटकार लगाई. उन्होंने तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन कर सभी लंबित मामलों को तुरंत निपटाने को कहा.
स्मृति ईरानी ने एजुकेशन ऑफिसर से कहा कि आपके डेस्क पर जो भी लंबित मामला है, उसे आज ही निपटा लें. बीजेपी सांसद की शिक्षा अधिकारी से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उन्हें अधिकारी से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अमेठी में रहने वाला हर व्यक्ति अपनी समस्याएं लेकर सीधे उनके पास आता है. वह कहती सुनी जा सकती हैं कि थोड़ी सी इंसानियत दिखाओ. यह अमेठी है, यहां के हर नागरिक की मुझ तक पहुंच है.
स्मृति ईरानी ने अधिकारी से कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार भी चाहती है कि शिक्षकों को उनका हक मिले, इसलिए उन्हें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. इसलिए आप रिटायर्ड शिक्षकों को उनका हक जल्दी दीजिए. हालांकि, स्मृति ईरानी यह भी कहती सुनी गईं कि मैंने आपसे बहस के लिए फोन नहीं किया है. बता दें कि अमेठी दौरे के दूसरे दिन यह घटना सामने आई.