Breaking News

टैक्स चोरी व आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री भगत के करीबी कारोबारियों के यहां पूरी हो गई जांच, सौ करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी

टैक्स चोरी करने तथा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी कारोबारियों के यहां से सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की गड़बड़ी मिलने की बात सामने आई है। पूर्व मंत्री तथा कारोबारियों के यहां से मिले प्रापर्टी के दस्तावेजों की जांच पूरी हो गई है। जांच कंपलीट होने के बाद गड़बड़ी का आंकड़ा और बढ़ने की जानकारी सूत्रों ने दी है। सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों के यहां से गड़बड़ी मिली है, उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जिन लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की गई है, वे अब अपने आपको सहज दिखाने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही अपने यहां से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिलने का दावा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सूचना संकलन के आधार पर आयकर अफसरों के तीन सौ अफसर कर्मियों की टीम ने अमरजीत भगत उनके करीबी कारोबारी हरपाल सिंह तथा भिलाई में रियल एस्टेट कारोबारी अजय चौहान सहित रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ तथा अंबिकापुर में 45 से ज्यादा ठिकानों में पिछले सप्ताह छापे की कार्रवाई की थी। छापे की कार्रवाई पर रविवार को विराम लगा। सोमवार को अलग-अलग जगहों में की गई छापे की कार्रवाई में मिले प्रापर्टी तथा अन्य लेन-देन के दस्तावेजों का मिलान किया गया।

गड़बड़ी का आंकड़ा दो सौ करोड़ पार हो सकता है
जिन लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की गई है, उनके यहां से सौ करोड़ रुपए गड़बड़ी प्रारंभिक जांच में मिली है। दस्तावेजों की पूरी मिलान करने के बाद आंकड़ा दो सौ करोड़ रुपए से पार होने की बात सूत्र बता रहे हैं। आयकर अफसरों को जो प्रापर्टी के दस्तावेज मिले हैं उनमें से ज्यादा प्रापर्टी के दस्तावेज कामर्शियल उपयोगिता से जुड़े हैं।

धरमपुरा में मिले करोड़ों के प्रापर्टी
अमरजीत भगत के करीबी तथा कारोबारी हरपाल सिंह के पास से नया रायपुर स्थित धरमपुरा में अमरजीत सिंह भगत के करोड़ों के प्रापर्टी के दस्तावेज मिलने की बात सूत्र बता रहे हैं। धरमपुरा में मिले प्रापर्टी कब खरीदी गई, इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। आईटी अफसर इस संबंध में हरपाल सिंह से जवाब तलब कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *