Breaking News

UP NEWS: IPS अमिताभ यश को UP STF के साथ कानून व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार, कई बड़े गैंग का कर चुके हैं सफाया

UP NEWS: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी प्रशासनिक नियुक्ति की है. राज्य के कानून व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार एजीडी अमिताभ यश को दिया है. बता दें कि अमिताभ पहले से ही यूपी STF के अपर पुलिस महानिदेश का प्रभार संभाल रहे हैं. इसके बाद अब उन्हें राज्य कानून व्यवस्था का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश साल 1996 बैच के IPS अधिकारी हैं. वह मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. यूपी एसटीएफ के प्रमुख का पद संभालने से पहले अमिताभ संत कबीरनगर, कानपुर, सहारनपुर, सीतापुर समेत कई अन्य जिलों के कप्तान रह चुके हैं. एसटीएफ में रहते हुए अमिताभ ने 150 से ज्यादा अपराधियों का एनकाउंटर किया है और कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है. चाहे अतीक अहमद हो या फिर विकास दुबे, सभी प्रमुख अपराधियों का साम्राज्य खत्म करने में अमिताभ यश का अहम योगदान माना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *