Breaking News

आचार संहिता का उल्लंघन: नहीं हटे शासकीय योजनाओं के पोस्टर-बैनर, CMO बोले- हटाने के दिए गए हैं निर्देश

आगर मालवा। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, लेकिन अभी भी जगह-जगह नेताओं के पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला आगर मालवा जिले से सामने आया है, जहां शायकीय योजना के प्रचार-प्रसार का बैनर लगा हुआ है। जिस पर नगर परिषद अधिकारी का कहना है कि बैनर को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के सुसनेर का है। जहां तहसील रोड पर स्थित शासकीय न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वार पर ही शासकीय योजना के प्रचार-प्रसार का बैनर लगा हुआ है। लापरवाही का यह मामला सामने आने के बाद जब नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर से इस संबंध में कहना है कि संपत्ति विरूपण की कार्रवाई जारी है और इस बैनर को हटाने के निर्देश कर्मचारियों को दिए गए हैं।

गौरतलब है कि आचार संहिता के बाद सरकार प्रचार-प्रसार नहीं कर सकती है, लेकिन न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वार पर बैनर लगा हुआ है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का फोटाे लगा हुआ है और मध्य प्रदेश के जनजतीय समाज का सर्वांगीन विकास उत्थान के बारे जानकारी दी गई है। अब देखना होगा कि इस बैनर को हटाया जाता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *